मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री आंचल खुराना का मानना है कि दोस्ती के मामले में मनोरंजन उद्योग बनावटी है। आंचल ‘रोडीज’ के आठवें संस्करण की विजेता बनकर सुर्खियों में आ गई थीं।
उन्होंने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि यह उद्योग बेहद बनावटी है। यहां मेरा कोई दोस्त नहीं है। हालांकि मैंने ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में काम किया था, मैं यह भी नहीं जानती कि मेरे सह-कलाकार अब कहां हैं। उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया और मैं भी उनसे बात करने की इच्छुक नहीं थी।”
टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत पर उन्होंने कहा, “प्रत्यूषा की मौत के बाद मैं यह सोच कर बेहद हैरान हूं कि इस उद्योग में कोई आपके साथ नहीं है। सभी बनावटी हैं।”
आंचल ने कहा, “मेरे केवल दो या तीन दोस्त मुंबई में हैं, जो दिल्ली से यहां आए हैं। वे मेरे बचपन के दोस्त हैं।”
अभिनेत्री का मानना है कि सिने जगत में टिके रहने के लिए बेहद समझदारी की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “मैं जब भी दिल्ली लौटती हूं, अपने परिवार के साथ बाहर जाती हूं। हम भरपूर आनंद उठाते हैं, लेकिन मुंबई में मैं किसी से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं, क्योंकि मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहती।”
-आईएएनएस