मुम्बई। कर्ल्स के लोकप्रिय धारावाहिक ‘परिचय’ से अपनी अलग पहचान बना चुकी अदाकारा आरती सिंह जल्द ही एंड टीवी पर प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक ‘वारिस’ में महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी।
जानकारी के अनुसार धारावाहिक ‘वारिस’ में आरती सिंह तीन बच्चों की मां अम्बा पवानिया का किरदार निभा रही हैं। यह धारावाहिक बेटियों के साथ होने वाले मतभेद पर आधारित है।
इस धारावाहिक को लेकर आरती सिंह काफी उत्साहित हैं। आरती सिंह कहती हैं कि ‘वारिस’ में तो मैं तीन बच्चों की मां बनने जा रही हैं, यदि ऐसा दमदार किरदार मिलता है तो मैं कई बच्चों की मां बनने को तैयार हूं।
एक अन्य सवाल के जवाब में आरती सिंह कहती हैं कि उनको ‘परिचय’ के बाद पिछले कुछ सालों में काफी ऑफर मिले, मगर, उन्होंने किसी में इसलिए दिलचस्पी नहीं दिखाई, क्योंकि एक तरह के किरदार नहीं करना चाहती थी।
गौरतलब है कि 16 मई से एंड टी पर प्रसारित होने जा रहे इस धारावाहिक में आरती सिंह के अलावा इकबाल खान, अक्षय डोगरा, मुकेश खन्ना, सिद्धार्थ सूर्यवंशी जैसे अदाकार नजर आएंगे।