स्वास्थ्य और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे जीनी और जूजू अभिनेता आशीष रॉय अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं क्योंकि उनके पास अस्पताल में रहकर बीमारी का इलाज जारी रखने के लिए पर्याप्त धन नहीं है।
गौरतलब है कि आशीष रॉय ने सुपर स्टार सलमान खान से भी मदद की गुहार लगाई थी। पर, सलमान खान की ओर से उनको अभी तक किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंचाई गई। हालांकि, आशीष रॉय का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका संदेश सलमान खान तक पहुंचा भी है या नहीं।
SpotboyE से बात करते हुए आशीष रॉय ने खुलासा किया था, ‘मैं इस समय घर पर हूं और मेरी तबीयत काफी ख़राब है। इस समय मेरी सेवा मेरे नौकर कर रहे हैं। फ्लाइट्स परिचालन सुचारु ढंग से शुरू न होने के कारण मेरी बहन अभी तक मेरे पास नहीं आ सकी।’
रिपोर्ट के मुताबिक आशीष रॉय जब अस्पताल में दाखिल थे, तो उनके इलाज का बिल 2 लाख रुपये हुआ था, जो अभिनेता ने जैसे तैसे कर चुका दिया। 24 मई 2020 को अभिनेता आशीष रॉय ने अस्पताल से छुट्टी ले ली क्योंकि उनके पास अस्पताल में रहकर इलाज करवाने के लिए पर्याप्त धन नहीं था।
अभिनेता आशीष रॉय के अनुसार उनका डायलिसिस अभी भी चालू है और अगले दो महीनों तक चलने वाला है। उनको वैकल्पिक दिन पर अस्पताल जाना पड़ता है और तीन घंटों तक चलने वाले डायलिसिस के लिए 2000 देने पड़ रहे हैं।
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में काम कर चुके अभिनेता आशीष रॉय ने Hindustan Times से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरे जीवन में एक ऐसा पल भी आया था, जब मुझे लगा था कि मैं अब जी नहीं पाउंगा। शुक्र है कि मैं अभी तक मरा नहीं हूं। विश्वास है कि समय के साथ मेरी तबीयत में सुधार होगा और मैं अपने बल पर सब कुछ करने लगूंगा।’
गौरतलब है कि आशीष रॉय ने 1997 में टेलीविजन धारावाहिक ब्योमकेश बक्शी से टेलीविजन जगत में कदम रखा था। इसके बाद बा बाहु और बेबी, चलदी दा नाम गड्डी, ससुराल सिमर का और जीनी और जूजू जैसे धारावाहिकों में काम किया।