मुंबई। सात फेरे, बहनें और ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आशीष कपूर जल्द छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस बार टेलीविजन अभिनेता आशीष कपूर एक ठग की भूमिका में नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार आशीष कपूर की नई भूमिका फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ में रणवीर सिंह द्वारा निभाई गई भूमिका से प्रेरित है।
वारिस धारावाहिक का हिस्सा बनने जा रहे अभिनेता आशीष कपूर ने एक बयान में कहा, ‘मैं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उत्साहित हूं। धारावाहिक के चल रहे ट्रैक में मेरी भूमिका जोड़ी जाएगी।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘मेरी भूमिका नया ट्विस्ट लाएगी। मैंने हाल ही में कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और यह अब तक का बेहतरीन अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे काम की सराहना करेंगे।’
धारावाहिक ‘वारिस’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है। -आईएएनएस