मुंबई। बड़े पर्दे पर भी अपनी धाक जमा चुके टेलीविजन अभिनेता रॉनित रॉय ‘अदालत 2’ से छोटे पर्दे पर जबरदस्त वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं।
‘अदालत 2’ के प्रोमो काफी शानदार हैं, जो दर्शकों के मन में ‘अदालत 2’ देखने की जिज्ञासा पैदा करते हैं। रॉनित रॉय भी पूरे रौब में नजर आ रहे हैं।
अगर सूत्रों की मानें तो आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘अदालत 2’ में अभिनेता रोनित रॉय के साथ समीर धर्माधिकारी और आनंद गोराडिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक ‘अदालत’ का दूसरा सत्र जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा।
प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने कहा, “शो के निर्माताओं ने ‘अदालत 2’ में समीर धर्माधिकारी और आनंद गोराडिया को उतारने का फैसला किया है। वह इस शो में रोनित राय के साथ दिखाई देंगे।”
इस शो का प्रसारण 4 जून से होने जा रहा है। हालांकि, रॉनित रॉय बांह में कांच के टुकड़े लगने के कारण घायल अवस्था में बेड रेस्ट कर रहे हैं। दरअसल, काबिल की शूटिंग के दौरान रॉनिक रॉय घायल हो गए थे।
-आईएएनएस