मुंबई| टेलीविजन धारावाहिक ‘मेरी आवाज ही पहचान’ से छोटे पर्दे पर शुरुआत कर रहीं अभिनेत्री अमृता राव का कहना है कि भारतीय सिनेमा के 1970 के दशक का सबकुछ ‘क्लासिक और सदाबहार’ है।
अमृता ने कहा, “मुझे लगता है कि 1970 का दशक बॉलीवुड का बेहतरीन समय था। पहनने का ढंग, हेयरस्टाइल, गीत और कलाकार सब चीजें 1970 के दशक में क्लासिक और सदाबहार थी।”
‘इश्क विश्क’, ‘मैं हूं ना’, ‘वेल्कम टू सज्जनपुर’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अमृता धारावाहिक ‘मेरी आवाज ही पहचान’ से टेलीविजन का रुख कर रही हैं।
इसमें अमृता 1970 की कल्याणी नाम की गायिका का किरदार निभाते नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि यह किरदार उनके लिए आसानी से फिट होने वाला था।
उन्होंने कहा, “जब यह किरदार मुझे मिला तो यह असानी से फिट होने वाला था, क्योंकि मैंने कल्याणी का किरदार निभाया था, जो 1970 के दशक की गायिका है और मैं खुद को इससे जोड़ सकती हूं।”
यह दो बहनों की कहानी पर आधारित है, जो गायिका हैं। (आईएएनएस)