हैदराबाद| ऐतिहासिक टेलीविजन धारावाहिक ‘सिया के राम’ में राम के किरदार में नजर आ रहे अभिनेता आशीर्ष शर्मा को अपने एक खास प्रशंसक से मिलकर काफी खुशी हुई। व्हीलचेयर बाध्य प्रशंसक विशेष रूप से आशीष से मिलने के लिए दुबई से मुंबई आई थीं।
टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, 32 वर्षीया प्रशंसक अमीषी को यहां पिछले सप्ताह शो के सेट पर देखकर आशीष हैरान हो गए। वह अपने पिता के साथ सेट पर पहुंची थीं।
बयान में बताया गया कि अमीषी का परिवार आशीष से मिलने के लिए विशेष रूप से दुबई से मुंबई आया था।
आशीष ने कहा, “वह खास हैं और पहली मुलाकात में ही उन्होंने मेरा दिल चुरा लिया। उनके पिता ने बताया कि वह रोज ‘सिया के राम’ देखती हैं और मेरे आते ही तालियां बजाने लगती हैं।”
‘सिया के राम’ धारावाहिक में रामायण की गाथा को सीता के नजरिये से दर्शाया जा रहा है।
आशीष ने कहा, “अमीषी ठीक से बोल नहीं पाती हैं, लेकिन उनके हाव-भाव से मैं काफी भावुक हो गया। इस प्रकार का प्यार आपका दिल पिघला देता है और आपको और भी आत्मविश्वासी बनाता है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
–आईएएनएस