मुंबई। जल्द ही अभिनेता अश्मित पटेल जी टीवी के धारावाहिक ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में नजर आने वाले हैं। धारावाहिक शनिवार को 15 साल की लीप लेगा।
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए संघर्ष करने वाले अभिनेता अश्मित पटेल कहना है कि वह नियमित टीवी शो अच्छा पैसा मिलने के बावजूद नहीं करना चाहते थे, क्योंकि ऐसा करना उन्हें अपनी आत्मा को बेचने के समान लगता था। हालांकि, अश्मित पटेल कई रियलिटी शो जैसे कि ‘बिग बॉस’, ‘सुपरड्यूड’ और ‘पावर कपल’ में नजर आ चुके हैं।
अश्मित पटेल ने कहा कि सीमित श्रृंखला के चलते और शबाना आजमी के साथ काम करने का मौका मिलने के कारण वह इस धारावाहिक का हिस्सा बने हैं। अनुभवी कलाकार शबाना आजमी के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा लगता है।
अभिनेता अश्मित पटेल ने आगे कहा कि मुझे चार-पांच सालों से नियमित शो करने के प्रस्ताव मिल रहे थे। मेरी एक तरह से परीक्षा हो रही थी, क्योंकि वे मुझे अच्छा-खासा मेहनताना दे रहे थे।
इस धारावाहिक में रेहाना की भूमिका निभाने जा रही अभिनेत्री युविका चौधरी ने कहा, “मैं यह शो शबाना आजमी की वजह से कर रही हूं, क्योंकि वास्तव में आपको उनके साथ काम करने का मौका बहुत कम मिल पाता है। मैं उनसे बहुत कुछ सीख रही हूं। मुझे 1970 के दशक की लड़की को महसूस करने का मौका भी मिल रहा है। मैं ‘अम्मा’ का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं।”
गौरतलब है कि इस धारावाहिक की कहानी एक साधारण महिला जीनत की ऐतिहासिक यात्रा को दिखाती है। देश के विभाजन के बाद जीनत को उसके पति ने छोड़ दिया है और वह तमाम चुनौतियों का सामना करती है।
उर्वशी शर्मा के साथ शुरू हुए इस धारावाहिक में अब जीनत का किरदार अनुभवी अदाकारा शबाना आजमी निभाएंगी। अश्मित पटेल जीनत के दत्तक पुत्र फैजल की भूमिका में हैं जबकि युविका चौधरी जीनत की बेटी रेहाना की भूमिका में नजर आएंगीं। -आईएएनएस