द कपिल शर्मा शो के लिए भारती सिंह ने तोड़ दी कसम!

0
292

मुम्‍बई। हाल ही में स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो पर नजर आई थीं। भारती सिंह का कपिल शर्मा के साथ आकर खड़े होना अपने आप में हैरानीजनक बात थी, विशेषकर उस समय जब भारती सिंह के दोस्‍त कृष्‍णा अभिषेक एक नये कॉमेडी शो के साथ तैयार थे।

लेकिन, इससे भी हैरानीजनक खुलासा तो स्‍टैंडअप कॉमेडियन कृष्‍णा अभिषेक ने किया है।

जी हां, स्‍पॉटबॉयई की रिपोर्ट अनुसार द ड्रामा कंपनी नामक नया शो लेकर आ रहे कृष्‍णा अभिषेक ने बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिए एक साक्षात्‍कार में कहा, ‘इस बात को चार साल हो गए, तब कपिल शर्मा का शो शुरू हुआ था। मैंने और भारती सिंह ने कपिल शर्मा के शो पर नहीं जाने की कसम खाई थी। यह बात अलिखित रूप में हम दोनों के बीच हुई थी।’

PR

कपिल शर्मा के शो पर न जाने का कारण शेयर करते हुए कृष्‍णा अभिषेक ने आगे कहा, ‘कपिल के बाद यदि कॉमेडी जगत में कोई ब्रांड नाम है तो मेरा। मैं कोई कम समय का कॉमेडी कलाकार तो नहीं हूं, जो कुछ मिनटों के लिए किसी के शो पर चला जाऊं। वह मुझे झेल नहीं सकते क्‍योंकि मैं बहुत ज्‍यादा फीस चार्ज करता हूं।’

उल्‍लेखनीय है कि कृष्‍णा अभिषेक जल्‍द ही अपने नये कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी के साथ सोनी टीवी पर नजर आएंगे। इस शो में स्‍टैंडअप कॉमेडियन सुदेश लहरी के अलावा कपिल शर्मा की टीम के बहुत सारे पूर्व सदस्‍य भी शामिल हैं।

More News