Home Gossip/News जैकलीन फर्नांडीज कर रही है पोल डांस की तैयारी, यहां देखें झलक

जैकलीन फर्नांडीज कर रही है पोल डांस की तैयारी, यहां देखें झलक

0
जैकलीन फर्नांडीज कर रही है पोल डांस की तैयारी, यहां देखें झलक
Instragram

मुम्‍बई। ऊंचे लंबे कद की जैकलीन फर्नांडीज के डांस मूव काबिलेतारीफ होते हैं। शायद यही एक कारण है कि फिल्‍म निर्माता निर्देशक श्रीलंकन कन्‍या के लिए अपनी फिल्‍म में एक दो गाने तो डांस मूव वाले रखते ही हैं।

Instagram

हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज ने अपने सोशल मीडिया खाते पर एक डांस पोल वीडियो शेयर की। इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज अपने नृत्‍य कौशल का एक नया नमूना पेश करती नजर आ रही हैं।

इंस्‍टाग्राम खाते पर पोस्‍ट किए इस वीडियो के साथ जैकलीन फर्नांडीज लिखती हैं, ‘मैं देर रात मेरे Roksolana Chubenko के साथ काम कर रही हूं।’ दरअसल Roksolana Chubenko जैकलीन फर्नांडीज के डांस ट्रेनर हैं।

उधर, Roksolana Chubenko ने भी इस वीडियो को रीपोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘मेरी प्रतिभाशाली छात्रा।’

Burning the midnight oil with my @lanaroxy (spot miumiu) ????

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन फर्नांडीज जो पोल डांस पर इतनी मेहनत कर रही हैं, उसका सीधा सीधा इशारा है कि जैकलीन फर्नांडीज के दीवानों को जल्‍द ही जैकलीन फर्नांडीज का पोल डांस किस फिल्‍म या म्‍यूजिक वीडियो में देखने को मिलेगा।

फिलहाल, जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म द जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज वरुण धवन के साथ जुड़वा 2 कर रही हैं।

More News