Home Latest News नुसरत का ‘रश्‍क ए क़मर’ और अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज का रोमांस

नुसरत का ‘रश्‍क ए क़मर’ और अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज का रोमांस

0
नुसरत का ‘रश्‍क ए क़मर’ और अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज का रोमांस
PR

मुम्‍बई। जी हां, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज महान कव्‍वाल और गायक नुसरत फतेह अली खान के मशहूर गाने रश्‍क ए क़मर पर रोमांस करने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मिलन लुथरिया अपनी अगली फिल्‍म बादशाहो में नुसरत फतेह अली खान के गाने रश्‍क ए क़मर को नये अंदाज में पेश करने जा रहे हैं।

PR

इस गाने नये रूप को राहत फतेह अली खान आवाज देंगे जबकि संगीत तनिष्‍क बागची तैयार करेंगे। गाने की रश्‍क ए क़मर लाइन को नुसरत फतेह अली खान की आवाज में ही रखा जाएगा। इस गाने को नये सिरे से लिखने की जिम्‍मेदारी मनोज मुंतशिर को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि मिलन लुथरिया ने अपनी पहली निर्देशित फिल्‍म कच्‍चे धागे में भी नुसरत फतेह अली खान के गाने तेरे बिन नहीं लगदा को शामिल किया था। इस फिल्‍म में अजय देवगन, सैफ अली खान और मनीषा कोईराला ने अहम भूमिका अदा की थी।

मिलन लुथरिया ने एक बयान में कहा, ‘मैं नुसरत फतेह अली खान से काफी प्रभावित हूं और इस तरीके से उनको मैं अपने जीवन में फिर से ला रहा हूं। इस गाने के कारण कच्‍चे धागे से जुड़ी बहुत सी बातें ताजा हो गई।’

More News