Home TV/OTT ख़बर पक्‍की है! बिग बॉस 10 में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

ख़बर पक्‍की है! बिग बॉस 10 में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

0
ख़बर पक्‍की है! बिग बॉस 10 में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के नये शो बिग बॉस 10 में बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। जी हां, इस बात पर पक्‍की मोहर अदाकारा दीपिका पादुकोण के एक वीडियो ने लगा दी है, जो हाल में रिलीज हुआ।

deepika-padukone-in-bigg-boss

कर्ल्‍स के सीईओ राज नायक की तरफ से जारी किए गए वीडियो में बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण पुष्‍टि कर रही हैं कि 16 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहे बिग बॉस 10 के पहले एपिसोड में वह आ रही हूं।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस शो में अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्‍म ‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ क्जेंडर केज’ का प्रचार करती हुई नजर आएंगी। गौरतलब है कि 16 अक्‍टूबर से कर्ल्‍स पर रात 9 बजे शुरू होने जा रहे इस शो में मनोरंजन जगत की हस्‍तियों के अलावा आम जन भी हिस्‍सा लेंगे।

दरअसल, कुछ मीडिया हाउस अनुमान लगा रहे थे कि इस शो में पहले अतिथि करण जौहर होंगे। लेकिन ऐसा नहीं होगा, इस बात का अंदाजा तो दीपिका पादुकोण के वीडियो से लग ही गया होगा।