मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘काला टीका’ में मंजरी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दलजीत कौर वर्ष 2003 की फिल्म ‘हवा’ के दृश्य को एक बार फिर पुनर्जीवित करेंगी। इस फिल्म में यह किरदार तब्बू द्वारा अभिनीत था।
टेलीविजन चैनल जी टीवी शो के आगामी प्रकरण में विनीत राणा द्वारा अभिनीत देवरी का किरदार अदृश्य होकर अपनी शक्तियों का प्रयोग करते नजर आएंगे।
दलजीत ने कहा, “विश्वास के साथ प्रदर्शन करने और वास्तविकता लाने के लिए हमने फिल्म ‘हवा’ का संदर्भ लिया, जिसमें तब्बू इस किरदार में हैं। वह उत्कृष्ट अभिनेत्री हैं और बेहतरीन ढंग से किरदार निभाती हैं। उन्हें देखकर मुझे इसे सही ढंग से करने में मदद मिली।”
अभिनेत्री ने कहा कि इस दृश्य के लिए काम करना मुश्किल था।
उन्होंने कहा, “टेलीविजन पर पहली बार मैंने ऐसी प्रस्तुति दी, लेकिन रचनात्मक टीम ने सहज महसूस कराने में मेरी मदद की। वहीं सीक्वेंस के दौरान, सेट पर तीन से चार लोग थे।” -आईएएनएस