एकता कपूर ने ‘नागिन 4’ को लेकर तोड़ी चुप्‍पी, हुआ ‘नागिन 5’ का एलान

0
339

एकता कपूर ने अपनी लोकप्रिय टीवी सीरीज नागिन के पांचवें सीजन की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं, एकता कपूर ने नागिन 4 को लेकर भी काफी महत्‍वपूर्ण जानकारी साझा की।

दरअसल, एकता कपूर के प्रोडक्‍शन हाउस के धारावाहिक नागिन 4 को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। कहा जा रहा था कि लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए निर्माता धारावाहिक की स्‍टार कास्‍ट में काफी फेरबदल कर रहे हैं।

इस संबंध में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो के अनुसार ‘नागिन 4’ जल्‍द ही ऑफ एयर हो जाएगा। लेकिन, एकता कपूर ने वादा किया है कि ‘नागिन 4’ के अंतिम एपिसोड काफी रोमांचक होंगे, जो दर्शकों को खूब पसंद आएंगे।

‘नागिन 4’ को खत्‍म करने के बाद ‘नागिन 5’ की तैयारी की जाएगी। एकता कपूर ने स्‍वीकार किया कि वे नागिन 4 पर फोक्‍स नहीं पर पाई थीं। एकता कपूर ने नागिन 4 के कलाकारों निया शर्मा, जैसमीन भसीन, अनीता हसानंदानी, विजेंद्र कुमेरिया और रश्मि देसाई को शुक्रिया कहा।

गौरतलब है कि लॉकडाउन खुलने और शूटिंग बहाल होने के बाद नागिन 4 के 4 एपिसोड शूट किए जाएंगे, ताकि नागिन 4 को शानदार अंत पर समाप्‍त किया जाए।

Image Source : twitter.com/ektarkapoor