महेश बाबू की अगली फिल्‍म Sarkaru Vaari Paata का पोस्‍टर रिलीज

0
326

आध‍िकारिक तौर पर महेश बाबू की 27वीं फिल्‍म सरकारु वारी पाटा का पोस्‍टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्‍टर को महेश बाबू के पिता सुपरस्‍टार कृष्‍णा के जन्‍मदिवस पर जारी किया गया।

महेश बाबू की इस फिल्‍म का निर्देशन Geetha Govindham निर्देशक Parasuram करेंगे। इस संबंध में निर्देशक Parasuram का कहना है कि लंबे समय से महेश बाबू के साथ काम करने की तमन्‍ना था, जो अब जाकर पूरी होने जा रही है।

बता दें कि महेश बाबू की पिछली फिल्‍म Sarileru Neekevvaru बॉक्‍स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके अलावा महेश बाबू एसएस राजामौली के साथ एक फिल्‍म करने जा रहे हैं।