पवित्र रिश्ता अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत को कथित तौर पर खुशकुशी करने के लिए उकसाने के मामले में एकता कपूर समेत फिल्म जगत की अन्य हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का समाचार सुनते ही सिने सेलेब्स एकता कपूर ने अपनी प्रकिक्रिया जाहिर की।
इस मामले में एकता कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘शुक्रिया कि सुशांतसिंह राजपूत को कास्टिंग करने के लिए केस नहीं किया। असल में जब मैंने उसको लॉन्च किया था। मैं इस बात से परेशान हूं कि थ्योरियां कितनी जटिल हो सकती हैं। कृपया परिवार और दोस्तों को शांति से मातम मनाने दें! सत्य की जीत होगी। मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती।’
बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने एकता कपूर समेत फिल्म जगत की आठ बड़ी हस्तियों के खिलाफ शिकायत दायर की है। हालांकि, इस शिकायत पर सुनवाई 3 जुलाई 2020 को होगी।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुधीर ओझा ने एकता कपूर, सलमान खान, करण जौहर, साजिद नाडियादवाला, भूषण कुमार, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली और अन्य के खिलाफ धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज करवाने की अपील की है।
गौरतलब है कि सुशांतसिंह राजपूत ने खुदकुशी करने से एक सप्ताह पहले ही एकता कपूर की सोशल मीडिया पर प्रकाशित एक पोस्ट के नीचे प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, ‘और मैं आपका हमेशा एहसानमंद रहूंगा, मैडम।’ इसके सामने एकता कपूर ने लिखा था, ‘सुशांत राजपूत लव यू।’
सुशांतसिंह राजपूत की असामयिक मौत पर दुख प्रकट करते हुए एकता कपूर ने लिखा था, ‘सुशांत सही नहीं। एक सप्ताह में सब कुछ बदल गया। सही नहीं है माय बेबी।’