मुबंई। अभिनेत्री गौतमी कपूर के बच्चे धारावाहिक ‘परवरिश सीजन-2’ में गौतमी की ऑनस्क्रीन बेटी रिया को काफी पसंद करते हैं।
गौतमी को उनकी ऑनस्क्रीन बेटी रिया और अन्य बाल कलाकार शूटिंग पर चौंकाते रहते हैं, और इसी कड़ी में एक दिन अक्स और सिया गौतमी की ऑनस्क्रीन बेटी और अन्य बाल कलाकारों से मिलने के लिए शूटिंग सेट पर भी पहुंच गए।
गौतमी ने एक बयान में बताया, “अक्स और सिया मेरी ऑनस्क्रीन बेटी रिया (भाविका शर्मा), जस्सी (डायना खान) और जोगी (अनुज पंडित शर्मा) को काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा वह धारावाहिक में चल रही ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की कहानी से भी काफी उत्साहित हैं। रिया, जस्सी और जोगी के लिए यह वास्तविक प्रतियोगिता की ही तरह है, इसलिए अक्स और सिया व्यक्तिगत तौर पर उन्हें शुभकामनाएं देना चाहते थे।”
गौतमी ने बताया, “सेट पर पूरी शूटिंग के दौरान वह प्रत्येक दृश्य के लिए काफी उत्सुक रहे। इसके साथ ही उन्होंने रिया, जोगी और जस्सी के प्रत्येक दृश्य के लिए उनकी सराहना की।” ‘परवरिश सीजन-2’ टेलीविजन चैनल सोनी पर प्रसारित होता है। (आईएएनएस)