मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म जॉली एलएलबी 2 के प्रचार में कोई कोर कसर बाकी छोड़ने के मूड में नहीं हैं।
जी हां, पिछले सप्ताह इंडिया टीवी के बेहद लोकप्रिय शो आपकी अदालत और जी न्यूज के शो डीएनए में उपस्थित दर्ज करवाने के बाद अब अक्षय कुमार कपिल शर्मा के सेट पर नजर आएंगे।
हालांकि, इससे पहले भी अभिनेता अक्षय कुमार कपिल शर्मा के सेट पर अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए कई बार आ चुके हैं। लेकिन, दिलचस्प बात तो यह है कि जॉली एलएलबी 2 भी कॉमेडी फिल्म है, और कपिल शर्मा का सेट भी कॉमेडी के लिए जाना जाता है।
वैसे भी इस बार वीकएंड काफी रोचक होने वाला है, यदि आप कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के दीवाने हैं क्योंकि इस बार कपिल शर्मा एक दिन ऋतिक रोशन की काबिल की टीम के साथ जश्न मनाते हुए नजर आएंगे तो दूसरे दिन अक्षय कुमार के साथ।