Home TV/OTT जब अभिनेत्री हिना खान ने विशाल सिंह को समझाया किरदार

जब अभिनेत्री हिना खान ने विशाल सिंह को समझाया किरदार

0
जब अभिनेत्री हिना खान ने विशाल सिंह को समझाया किरदार

मुंबई। टीवी कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार से लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान ने अपने ऑनस्क्रीन पति और अभिनेता विशाल सिंह को उनके किरदार के बारे में समझाया।

विशाल शो में नैतिक का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने मदद करने के लिए हिना की प्रशंसा की। दोनों इसके स्विट्जरलैंड में हुए शूटिंग कार्यक्रम से लौट आए हैं। वहां कुछ रोमांटिक दृश्य शूट किए गए।

hina-khan-big

विशाल ने एक बयान में कहा, “हिना बेहद सहयोगी स्वभाव की हैं। उन्होंने मुझे दृश्यों को समझने में मेरा पूरा साथ दिया। हमने नैतिक के किरदार की छोटी-छोटी बातों के बारे में काफी विचार-विमर्श किया। मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इस टीम के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। मैंने यहां घर जैसा महसूस किया।”

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के स्विट्जरलैंड में हुए शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए विशाल ने कहा, “स्विट्जरलैंड में हुई शूटिंग का अनुभव एक सपने जैसा था। कार्यक्रम के सभी किरदार उत्साह से भरे हुए थे। हमने बेहद मजे किए।” -आईएएनएस