मुंबई| वर्तमान में धारावाहिक ‘दहलीज’ में जया का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री हुनर हाली ने टेलीविजन शो के सेट पर चाय बनाने के अपने कौशल से सभी को चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने सेट पर स्पॉट बॉय को ‘हुनर हाली स्पेशल टी’ बनानी सिखाई।
‘ससुराल गेंदा फुल’, ‘अदालत’ और ‘एक बूंद इश्क’ जैसे धारावाहिकों से लोकप्रिय अभिनेत्री हुनर ने कहा, “शॉट्स के बीच पूरी टीम एक साथ बैठकर बातचीत करती है। सभी को खराब चाय को लेकर शिकायत होती है।”
उन्होंने कहा, “इसके चलते मैंने बिना किसी को बताए सबके लिए चाय बनाने का फैसला किया। उस दिन चाय की काफी तारीफ हुई और मैंने स्पॉट बॉय को ‘हुनर हाली स्पेशल टी’ सिखाने का फैसला किया।”
उन्होंने कहा, “अब तक यह बात कोई नहीं जानता कि वह चाय मैंने बनाई थी, क्योंकि फिर वे हमेशा मुझे चाय बनाने के लिए कहते, इसलिए मैंने समस्या का समाधान करने के लिए लड़के को ही सिखाने का फैसला किया।”
‘दहलीज’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है। यह आदर्श (हर्ष अरोड़ा) और स्वाधीनता (त्रिधा चौधरी) की प्रेम कहानी पर आधारित है।(आईएएनएस)