इस फिल्‍म की याद दिला सकता है जेनिफर विंगेट का बेहद

0
526

मुम्‍बई। बिग बॉस फेम कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट अभिनीत धारावाहिक बेहद 11 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहा है। मनोरंजन चैनल सोनी अपने इस नये धारावाहिक को ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ की जगह प्रसारित करेगा, जो कुछ माह पहले ही शुरू हुआ है।

beyhad-serial

सूत्रों की मानें तो बड़े भैया की दुल्‍हनिया की टीआरपी अधिक अच्‍छी नहीं थी। इसलिए चैनल ने इसको ऑफ एयर करने का मन बनाया। जबकि धारावाहिक निर्माताओं का कहना है कि इस धारावाहिक की कहानी इतनी ही थी यदि इसको जबरदस्‍ती खींचा जाता तो यह और बोरिंग हो जाता है।

जेनिफर विंगेट अभिनीत बेहद के प्रोमो काफी शानदार हैं। ऐसे में उम्‍मीद है कि सोनी का नया धारावाहिक बेहद टीआरपी के मामले में भी काफी अच्‍छा साबित हो सकता है।

jennifer winget

यह धारावाहिक त्रिकोणी प्रेम कहानी है। इस धारावाहिक में जेनिफर का किरदार कहीं न कहीं फिल्‍म गुप्‍त की सनकी लवर ईशा दीवान (काजोल) की याद दिलाता हुआ नजर आ सकता है। सोनी टीवी प्रोमो के जरिये दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुआ है। बाकी तो 11 अक्‍टूबर के बाद ही राज खुलेगा।