मुंबई। फिल्मकार करण जौहर का मानना है कि वह छोटे पर्दे पर अपनी अधिक सक्रियता की वजह से फिल्म से अधिक एक ‘टेलीविजन पर्सनालिटी’ हो गए हैं।
फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्देशक सिंगिंग रियलिटी शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ में निर्णायक बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
करण जौहर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि टेलीविजन पर कोई भी ऐसी चीज बची है, जो मैंने नहीं की। डांसिंग के निर्णायक से लेकर, सिंगिंग शो की मेजबानी से लेकर निर्णायक बनने तक, सब कुछ किया है।”
आगे कहा, “अब मैं टेलीविजन पर्सनालिटी अधिक हूं और ऐसा लगता है कि फिल्में मेरे व्यक्तित्व का आकस्मिक हिस्सा हो गईं हैं।”
‘कपूर एंड सन्स’ के निर्माता ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की मेजबानी कर चुके हैं।
फिल्मकार करण जौहर ने कहा, “जब भी मैं कहीं जाता हूं तो लोग मुझसे टेलेंट शो या टॉक शो के बारे में पूछते हैं और यह मेरे लिए असहज करने वाला होता है। कभी-कभी, मैं लोगों से कहता हूं कि मैं फिल्म-निर्माता भी हूं।”
करण का मानना है कि छोटे पर्दा बहुत प्रभावशाली माध्यम है। -आईएएनएस