मुंबई। जी हां, कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में जल्द ही कृष्णाभिषेक के रिश्तेदार में नजर आएंगे। कपिल शर्मा और कृष्णाभिषेक में व्यक्तिगत जीवन में भले ही कोई प्रतिस्पर्धा न हो। मगर, टेलीविजन के पर्दे पर दोनों में जबरदस्त मुकाबला है।
कपिल शर्मा ने इससे पहले कृष्णाभिषेक एंड पार्टी के शो को उस समय बड़ा झटका दिया था, जब कपिल शर्मा ने अपने शो में मशहूर गायक मीका सिंह को बुलाया था। अब कपिल शर्मा के शो में गोविंदा अपने परिवार समेत नजर आएंगे।
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को अपना गुरू मानते हैं और गोविंदा ‘द कपिल शर्मा शो’ की आगामी कड़ी में नजर आने वाले हैं। दरअसल, गोविंदा कृष्णाभिषेक के मामा लगते हैं।
गोविंदा ने बुधवार को इस विशेष एपिसोड की शूटिंग की। वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ इसमें शामिल हुए।
बॉलीवुड में तीन से अधिक दशक तक दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले 52 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी जीवन की बहुत-सी घटनाएं और अभिनेता बनने के मार्ग में आई चुनौतियों के बारे में बातचीत की।
गोविंदा ने यह भी बताया कि कॉमेडी उनकी पसंदीदा शैली है। यह सुनने के बाद कपिल ने कहा, “आप मेरे गुरु जैसे हैं। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और मैं आपको बहुत पसंद करता हूं।”
गोविंदा वाले विशेष एपिसोड का प्रसारण रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।
-आईएएनएस