मुम्बई। जी हां, स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के टीवी शो द कपिल शर्मा शो पर एक नये चेहरे की एंट्री होने जा रही है। यह चेहरा कोई और नहीं बल्कि कुमकुम भाग्य अभिनेत्री सुप्रिया पाठक हैं।
ख़बर है कि कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा की मां का किरदार निभाने वाली अदाकारा सुप्रिया शुक्ला जल्द ही कपिल शर्मा के शो पर नजर आएंगी। इस शो पर सुप्रिया शुक्ला एक कानपुरी महिला का किरदार अदा करेंगी।
द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए सुप्रिया शुक्ला ने कहा, ‘मैं काफी नर्वस थी क्योंकि मैं पहली बार हास्य भूमिका निभा रही हूं। लेकिन, कपिल शर्मा की टीम काफी सहयोगी है। मैं कानपुर का जायका लेकर आउंगी। भाषा पर शो के लेखकों के साथ काफी कड़ी मेहनत की है।’