मौनी रॉय ने कहा, एकता कपूर एक बेहतरीन कहानीकार हैं

0
415

मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘नागिन 2’ में एक बार फिर एकता कपूर के साथ काम कर रहीं अभिनेत्री मौनी रॉय उन्हें बेहतरीन कहानीकार मानती हैं।

Oops! एकता कपूर के लिबास ने दिया धोखा, फोटो हुई वायरल

मौनी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘एकता कपूर किसी भी शो की जान होती हैं। वह जानती हैं कि नए किरदारों को कैसे गढ़ना है। मेरे ख्याल से वह एक बेहतरीन कहानीकार हैं और उनके साथ काम कर मैं खुश हूं।’

mouni-roy-naagin-001

धारावाहिक निर्माता एकता कपूर के बारे में बातचीत करते हुए मौनी रॉय ने कहा, ‘एकता कपूर टीवी दर्शकों की नब्ज को जानती हैं। एकता कपूर को पता था कि ‘नागिन’ जैसा धारावाहिक जरूर सफल होगा। एकता ने एकदम सही कहानी पेश की।’

ekta kapoor

अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए नागिन 2 अभिनेत्री मौनी रॉय ने कहा, ‘मैं मां और बेटी, दोनों के किरदारों में हूं। इसलिए यह मेरे लिए मुश्किल है।’ इस शो का प्रसारण आठ अक्टूबर से होने जा रहा है। -आईएएनएस

चलते चलते…
एक ट्वीट में अभिनेत्री मौनी रॉय ने कहा कि आज रात कलर्स टीवी पर नागिन 2 में हमें जरूर देखें। आपके प्‍यार, प्रतिक्रिया और आलोचना का बेसब्री से इंतजार करेंगे।