मुंबई। धारावाहिक ‘वारिस’ में लालाजी का किरदार निभा रहे अभिनेता मुकेश खन्ना ने जल्द ही इस शो को अलविदा कह देंगे।
सांस्कृतिक मुद्दों पर आधारित ‘वारिस’ मां द्वारा एक लड़की को लड़के के रूप में दिखाने की कहानी है। इसमें सात साल का लीप दिखाया जाएगा। इसके बाद रोमांचक घुड़सवारी सीक्वेंस में मुकेश खन्ना के किरदार का निधन हो जाएगा।
मुकेश खन्ना ने कहा, “‘वारिस’ जैसे धारावाहिक में काम करने का अनुभव बिल्कुल अलग रहा। इसमें दिखाया गया है कि हमारे समाज में लड़कियों से अधिक लड़कों को महत्व दिया जाता है।”
खन्ना के अनुसार, “पिछले जिस सीक्वेंस की मैंने शूटिंग की, वह काफी यादगार है। कहानी को आगे बढ़ाने के लिए शो से मुझे हटाना आवश्यक है और मैं दर्शकों से आग्रह करना चाहूंगा की जागरुकता बढ़ाने के लिए यह शो जरूर देखें।”
‘वारिस’ में आरती सिंह मुख्य कलाकार अंबा का किरदार में नजर आ रही हैं। इसका प्रसारण एंड टीवी पर होता है।
-आईएएनएस