Home TV/OTT Big Twist! नामकरण की लंबी छलांग, और अवनी बनेगी यह अदकारा

Big Twist! नामकरण की लंबी छलांग, और अवनी बनेगी यह अदकारा

0
Big Twist! नामकरण की लंबी छलांग, और अवनी बनेगी यह अदकारा

मुम्‍बई। जी हां, स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय धारावाहिक नामकरण जल्‍द ही लंबी छलांग मारने जा रहा है।

अब धारावाहिक नामकरण में आशा की जांबाज बेटी अवनी, जिसका किरदार अशरीन नामदार निभा रही हैं, किशोरावस्‍था से सीधे युवास्‍था में कदम रखेगी, जो इन दिनों दयावंती मेहता के हमलों से बार बार बचकर निकल रही है।

नामकरण में दिखेंगी अदिति राठौड़

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवनी के किरदार को अदिति राठौड़ निभाने जा रही हैं, जो पहले कुमकुम भाग्‍य, एक दूसरे के वास्‍ते में काम कर चुकी हैं।

हालांकि, इससे पहले कहा जा रहा था कि अवनी के किरददार के लिए वृशिका मेहता और पारुल वेंगुर्लेकर में से किसी एक को साइन किया जाएगा।

मगर, नामकरण निर्माताओं ने अवनी के किरदार के लिए अदिति राठौड़ को साइन कर अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

सूत्रों के अनुसार धारावाहिक नामकरण में आगे दयावंती अमन को पालेगी और अवनी अमन से दूर हो जाएगी।

दयावंती की छत्रछाया में पलने वाला अमन कभी अपनी बहन और मां के जीवन का सत्‍य जान पाएगा या नहीं? जानने के लिए देखते रहें नामकरण।