Saturday, December 21, 2024
HomeLatest Newsनमिश तनेजा के साथ मेरी केमिस्‍ट्री बहुत वास्तविक लगती है : नीलू...

नमिश तनेजा के साथ मेरी केमिस्‍ट्री बहुत वास्तविक लगती है : नीलू वाघेला

नीलू वाघेला और नमिश तनेजा की जोड़ी फिर से छोटे पर्दे पर नजर आ रही है। यह जोड़ी इस बार मां बेटे के रूप में दिख रही है।

Namish Taneja, Neelu Waghela
Namish Taneja, Neelu Waghela

पिछली बार नीलू वाघेला और नमिश तनेजा की जोड़ी को सास और दामाद की जोड़ी में देखा गया था। बता दें कि नीलू वाघेला और नमिश तनेजा की जोड़ी की लोकप्रियता को देखते हुए दंगल टीवी ने इसे अपने नए शो ऐ मेरे हमसफ़र में कास्‍ट किया।

युवा अभिनेता नमिश के साथ एक बार फिर काम करने के बारे में बात करते हुए अभि‍नेत्री नीलू वाघेला कहती हैं, ‘मैंने पहले से ही इस शो के ज्यादातर कलाकारों के साथ काम किया है। इसलिए, यह अपने ही परिवार में वापस आने जैसा लग रहा है। नमिश और मैं एक मां-बेटे की जोड़ी के रूप में एक साथ वापस आए हैं और हमारी केमिस्ट्री बहुत वास्तविक लग रही है। मैं उसके साथ वैसा ही व्यवहार करती हूं जैसा मैं अपने बेटे के साथ करती हूं।’

एक सीन की बात करते हुए नीलू वाघेला ने कहा, ‘वास्तव में, एक दृश्य के लिए जब मुझे नमिश पर अपना हाथ उठाना पड़ा, तो मुझे बहुत बुरा लगा, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपने बेटे के साथ इस तरह व्यवहार कर रही हूं। मुझे शांत होने और खुद को समझने के लिए एक मिनट लेना पड़ा कि यह सिर्फ एक शॉट था। इतना ही नहीं, नमिश मुझे ऑफ स्‍क्रीन भी प्यार से मां कह कर संबोधित करते हैं।’

नमिश तनेजा ने सीरियल में वेद की भूमिका स्‍वीकार करने की सबसे बड़ी वजह नीलू वाघेला को ही बताया।

इस बाबत बात करते हुए नमिश तनेजा कहते हैं, ‘पिछले शो में हमारी केमिस्ट्री को आज भी बहुत प्यार मिल रहा है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें दोबारा साथ काम करने का मौका मिलेगा। जब मुझे ऐ मेरे हमसफ़र के लिए चुना गया था, तब मुझे बताया गया था कि नीलू मैम भी शो का हिस्सा हैं। इस बात की पुष्टि करने के लिए मैंने उनको फोन भी लगाया था। जिस पल उन्होंने पुष्टि की, मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान आ गई। यह एक सोने पे सुहागा की तरह लगा और शो को हां कहने के फैसले को मजबूत किया। मैं उनकी उपस्थिति को एक आशीर्वाद मानता हूं और वह मुझे अपने बेटे की तरह मानती हैं और मुझे इतनी अच्छी तरह समझती हैं।’

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments