मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में ओमकार का किरदार निभा रहे अभिनेता कुणाल जयसिंह ने मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग के दौरान अपने सह-कलाकार लीनेश मट्टू की नाक तोड़ दी। रुद्र का किरदार निभा रहे लीनेश एक पार्टी में कुछ गुंडों के साथ भिड़ जाते हैं। वहीं उनके बड़े भाई शिवाय (नकुल मेहता) और ओमकार उन्हें बचाने के लिए आते हैं। तीनों गुंडों के साथ लड़ाई करते हैं और गलती से कुणाल का मुक्का लीनेश की नाक पर लग जाता है।
लीनेश ने कहा, “मेरी नाक तुरंत सूज जाती है और हम पास के अस्पताल में जांच के लिए पहुंचते हैं। कुणाल की गलती न होने के चलते उन्हें इस बात पर कोई पछतावा नहीं है और इसके लिए वह बार-बार माफी मांग रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “यहां तक की जहां इलाज के लिए मैं गया वह मेरे साथ रहे। मैं खुश हूं कि मुझे कुणाल में दोस्त के साथ एक भाई भी मिला।”
‘इश्कबाज’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है। यह तीन भाइयों पर आधारित है।
-आईएएनएस