क्‍या बालिका वधु फेम प्रत्‍यूषा बनर्जी की मौत का कारण वेश्‍यावृत्‍ति है?

0
278

मुम्‍बई। बालिका वधु अभिनेत्री प्रत्‍यूषा बनर्जी और उनके प्रेमी राहुल राज के बीच हुई मोबाइल फोन बातचीत सामने आई है। इस तीन मिनट की बातचीत एक नया सवाल जन्‍म ले रहा है कि क्‍या बालिका वधु फेम प्रत्‍यूषा बनर्जी की मौत का कारण वेश्‍यावृत्‍ति है?

मुंबई मिरर  को मिली फोन कॉल प्रतिलिपि के अनुसार, प्रत्‍यूषा बनर्जी ने राहुल राज को फोन पर कहा कि मैं यहां अपने आपको बेचने नहीं आई थी। मैं यहां अभिनय करने आई थी। देखो तुमने मुझको आज कहां लाकर खड़ा कर दिया, तुम को अंदाजा भी नहीं कि मैं किस हाल से गुजर रही हूं। कितना बुरा महसूस कर रही हूं।

Rahul singh with pratyusha

गौरतलब है कि बालिका वधु फेम अभिनेत्री ने इसी साल अप्रैल में पंखे से लटककर अपने गोरेगांव अपार्टमेंट में जान दे दी थी। इस मामले में प्रत्‍यूषा बनर्जी का प्रेमी राहुल राज फिलहाल जमानत पर बाहर है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्‍यूषा बनर्जी के माता पिता की तरफ से केस लड़ रहे वकील नीरज गुप्‍ता का कहना है कि इस फोन कॉल से स्‍पष्‍ट हो रहा है कि प्रत्‍यूषा बनर्जी को राहुल राज के कारण वेश्‍यावृत्‍ति जैसी सामाजिक बुराई को अपनाना पड़ रहा था।

Pratyusha Banerjee 007

इस फोन कॉल में प्रत्‍यूषा बनर्जी ने राहुल राज पर उसको बदनाम करने, उसका नाम ख़राब करने के तक आरोप लगाए। नीरज गुप्‍ता इस मामले में पुन:जांच के लिए याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।