सलमान खान की सुल्‍तान से प्रिंस नरूला ले रहे हैं प्रशिक्षण!

0
328

मुंबई। बॉलीवुड के सितारे भले ही हॉलीवुड या संबंधित व्‍यक्‍तियों से अपने किरदार के लिए प्रशिक्षण लेते हों। मगर, छोटे पर्दे का चर्चित चेहरा बन चुके प्रिंस नरूला अभिनेता सलमान खान की सुल्‍तान देखकर अपने किरदार को प्रफेक्‍ट करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

Prince Narula

जी हां। बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नरूला ने अपने किरदार की तैयारी और बारीकियों को समझने के लिए कई बार सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ देखी। दरअसल, एंड टीवी पर जल्‍द प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘बढ़ो बहु’ में प्रिंस नरूला एक पहलवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

12 सितंबर से ‘एण्ड टीवी’ पर प्रसारित होने जा रहे ‘बढ़ो बहु’ में अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए प्रिंस नरूला हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यहां तक कि प्रिंस नरूला पहलवानों के हाव भाव को भी समझने का प्रयास कर रहे हैं।

एमटीवी रोडीज एक्‍स4 के गैंगलीडर को हमारी तरफ से बेस्‍ट ऑफ लक।