करण वाही को निर्माता लिखेंगे पत्र, और विरोध का कारण जानना चाहेंगे
मुम्बई। सोनी टेलीविजन पर पिछले महीने ही शुरू हुए नये धारावाहिक पहरेदार पिया की के प्लॉट को लेकर विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत की ओर से शशि सुमित प्रोडक्शन्स को नोटिस जारी कर दिया गया है।
उधर, इस मामले में धारावाहिक पहरेदार पिया की के निर्माताओं अपने स्टैंड पर कायम है और कहानी में किसी भी तरह के फेरबदल के लिए तैयार नहीं हैं।
इस मामले में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निर्माता शशि और सुमित ने कहा, ‘अभी तक इस मामले में कोई भी कानूनी तौर पर एतराज सामने नहीं आया और नाहीं किसी संबंधित मंत्रालय की ओर से नोटिस मिला है। यदि हमको इस संबंध में कोई नोटिस मिलेगा तो हम तत्काल उसका जवाब देंगे।’
शशि सुमित ने आगे कहा, ‘ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर विरोध करने वाले ज्यादातर वह लोग हैं, जिन्होंने अभी तक धारावाहिक पहरेदार पिया की नहीं देखा। हम कुछ भी गलत दिखाने का प्रयास नहीं कर रहे। हम अपने धारावाहिक को लेकर पूर्ण रूप से सचेत हैं। और यह धारावाहिक किसी भी अन्य धारावाहिक की नकल नहीं है।’
करण वाही की प्रतिक्रिया पर निर्माताओं का कहना है कि उनकी ओर से करण वाही को एक पत्र भेजा जाएगा, और कंसेप्ट में कहां दिक्कत महसूस हुई उनको, इस बारे में पूछा जाएगा।
बता दें कि इस धारावाहिक के केंद्र में 9 साल के लड़के और 18 साल की लड़की का वैवाहिक जीवन है। हाल ही में इस धारावाहिक में हनीमून सीक्वेंस फिल्माने की बात सामने आई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस धारावाहिक को लेकर आलोचनाओं का दौरान अपनी चरमसीमा पर पहुंच गया और कुछ लोगों ने आई एंड बी मिनिस्ट्री से अपील की कि इस धारावाहिक को बंद किया जाएगा।
इस धारावाहिक में लीड भूमिका तेजस्वी प्रकाश निभा रही हैं, जो हाल ही में लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की ऑनलाइन मिडल फिंगर कैंपेन का हिस्सा भी बनी थी। जबकि बाल कलाकार की भूमिका अफान खान की ओर से अदा की जा रही है।