मुम्बई। एंड टीवी जल्द क्वीन्स हैं हम धारावाहिक लेकर आ रहा है। इस धारावाहिक के प्रोमो पिछले कुछ दिनों से निरंतर आ रहे हैं।
सोमवार को रिलीज किए गए इस धारावाहिक के नये प्रोमो को देखकर आप कहेंगे कि यह धारावाहिक तो एक बार जरूर देखना चाहिए।
इस प्रोमो में सहेलियों की बातचीत दिखाई गई है, जो काफी मजेदार है। ऐसा नहीं कि इश्क मुश्क की बातें सिर्फ लड़के करते हैं बल्कि लड़कियां लड़कों से ज्यादा रोमांटिक होती हैं।
यदि हम झूठ कह रहे हैं तो आप खुद देख लो, इस प्रोमो में चल रही गॉसिप। वैसे यह प्रोमो आपका दिन बना देगा।
Bold thodi zyaada hain, sharmeeli thodi kam. Dekhiye Queens Hain Hum, 28th Nov se, Mon – Fri, raat 8 baje, sirf &TV par. #QueensHainHum pic.twitter.com/zfn4SjWgSl
— &TV (@AndTVOfficial) November 21, 2016
28 नवंबर से शुरू होने जा रहे बोल्ड थोड़ी ज्यादा हैं, शर्मिली थोड़ी कम, क्वीन्स हैं हम धारावाहिक में शैली प्रिया पांडे, केनिशा भारद्वाज, भावना पाणि, पत्राली चट्टोपाध्याय, जिया शंकर आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगीं।