मुंबई। ‘एमटीवी रोडीस’ से चर्चित रियलिटी शो निर्माता और अभिनेता रघु राम ने नया वेब धारावाहिक ‘अ.ई.शा माई वर्चुअल गर्लफ्रैंड’ लांच किया है।
रघु ने ट्विटर पर लिखा, “रियलिटी शो के 10 से अधिक वर्षो के बाद, मेरा पहला वेब धारावाहिक ‘अ.ई.शा माई वर्चुअल गर्लफ्रैंड’ A.I.SHA – My Virtual Girlfriend। उम्मीद है आपको पंसद आएगा।”
राम इससे पहले एमटीवी इंडिया के पहले एक वरिष्ठ सुपरवाइजिंग निर्माता और रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीस’ और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के निर्माता रहे हैं।
वह भाई राजीव लक्ष्मण के साथ एक स्टार्ट-अप कंपनी ‘मोनोजीगोटिक्स’ के सहमालिक भी हैं। (आईएएनएस)