मुंबई। अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित टीवी सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में नकारात्मक भूमिका करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसके लुक के लिए वह कई प्रयोग कर रही हैं।
रिद्धिमा टेलीविजन चैनल ‘लाइफ ओके’ के धारावाहिक में प्यारे रोबोट के रूप में जानी जाती हैं। लेकिन हाल में ट्रैक में हुए परिवर्तन के बाद नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी।
रिद्धिमा ने एक बयान में कहा, “मैं इस भूमिका की तैयारी के लिए टीवी के सारे नकारात्मक किरदारों को देख रही हूं। मेरा पसंदीदा नकारात्मक किरदार कमोलिका (कसौटी जिंदगी की) थी, जिसने सीरियल में कई तरह की बिंदी लगाई।”
नकारात्मक भूमिका के लिए उनका हथियार हंटर है। उन्होंने कहा, “यदि कोई उनकी बातों को नहीं सुनता तो वह हंटरवाली बन जाती हैं।”
रिद्धिमा ने कहा कि शूटिंग काफी मजेदार रही और लोगों को उनकी भूमिका जरूर पसंद आएगी।
-आईएएनएस