रोड़ीज एक्‍स4 विजेता बने बलराज सिंह

0
256

मुम्‍बई। भारतीय टेलीविजनों के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक रोडीज के चौदहवें सीजन का अंत हो गया है और इसके विजेता की घोषणा हो चुकी है।

rodies x4
इस बार का विजेता पंजाब के जालंधर शहर का रहने वाला बलराज सिंह बना है। रोडीज एक्‍स4 के निर्णायक एपिसोड में नवदीश, गौरव और बलराज के बीच कड़ी टक्‍कर का मुकाबला था।

गौरतलब है कि बलराज सिंह को इस प्रोग्राम से एक बार बाहर कर दिया गया था। मगर, बलराज सिंह की लगन और जज्‍बा उसको एक बार फिर शो में ले आया।

इस शो में चार टीमें हिस्‍सा ले रही थी, और बलराज सिंह करण कुंद्रा की टीम से थे। अन्‍य तीन टीमों का नेतृत्‍व ने नेहा धूपिया, सुशील कुमार सिंह और रणविजय सिंह कर रहे थे। रोडीज एक्‍स4 विजेताओं की घोषणा रविवार शाम को प्रसारित शो के दौरान की गई।