मुंबई। लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है में नक्श की भूमिका में नजर आ रहे अभिनेता रोहन मेहरा को बॉलीवुड फिल्म ‘गजनी’ में आमिर खान के व्यापारी लुक में देखा जाएगा।
धारावाहिक में पांच साल का लीप आ रहा है और इसलिए रोहन के लुक पर काम किया गया है, जिसके कारण ही वह ‘गजनी’ लुक में नजर आएंगे।
इसके अलावा अधिक उम्र का दिखने के लिए रोहन को वजन को बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।
रोहन ने अपने बयान में कहा, “नक्श अब बिल्कुल गंभीर स्वभाव का हो जाएगा। वह अब 21 साल का चुलबुला बेटा नहीं रहेगा। उसके लिए उसका काम प्राथमिकता होगा। मुझे बताया गया कि मेरा यह नया लुक आमिर की फिल्म ‘गजनी’ से प्रेरित है और मैं और इंतजार नहीं कर सकता।”
धारावाहिक में नक्श का किरदार निभा रहे रोहन ने आगे कहा, “मुझे निजी तौर पर इसे पसंद कर रहा हूं और लैदर की जैकेट पहनने में मजा आ रहा है। उन्होंने मुझे इसके लिए वजन बढ़ाने को भी कहा है, जिसके लिए मैं पूरी डाइट ले रहा हूं।”
रोहन खुद को आमिर का बहुत बड़ा प्रशंसक भी बताते हैं।
-आईएएनएस