जी हां, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ चुके रॉनित रॉय के जीवन पर भी लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है। हालात कुछ ऐसे बन रहे हैं कि अभिनेता रॉनित रॉय को अच्छे दिनों में खरीदा हुआ घर का सामान बेचना पड़ रहा है।
इस बात का खुलासा खुद अभिनेता रॉनित रॉय ने टाइम्स समूह के ETIMES को दिए एक विशेष इंटरव्यू में किया। अभिनेता रॉनित रॉय ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पास जनवरी 2020 से कोई काम नहीं है। उसके बाद मार्च 2020 में लॉकडाउन और महामारी कोरोना के कारण उनके अन्य छोटे मोटे धंधे भी बंद हो गए।
ETIMES से बात करते हुए अभिनेता रॉनित रॉय ने कहा, ‘निजी तौर पर, मैंने जनवरी 2020 से पैसा नहीं कमाया। मेरा छोटा सा कारोबार है, जो मैं चला रहा था, लेकिन, अब वो भी मार्च से बंद है। मेरे पास जो भी हैं, मैं उसको बेचकर 100 परिवारों को सहायता कर रहा हूं, जो मेरी जिम्मेदारी हैं।’
क्यूंकि सास भी कभी बहू थी अभिनेता रॉनित रॉय ने बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउसों पर निशाना साधाते हुए कहा कि उनको भी अपने कर्मचारियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने चाहिए, जिनके ऑफिस की ईमारतें दो किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ने लगती हैं।
गौरतलब है कि साल 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज होस्टेजस में रॉनित रॉय दमदार भूमिका में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में हंगामा 2, शमशेरा, भूमि शामिल हैं।
12 मई 2020 को अभिनेता रॉनित रॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘क्या आप चत्मकारों में विश्वास करते हैं? मैं महसूस कर सकता हूं कि जल्द ही भविष्य में ऐसा होगा। विश्वास रखें। सभी को सुप्रेम।’