मुंबई। क्रिकेटर से अभिनेता बने सलिल अंकोला ‘कलर्स’ चैनल के नए शो ‘कर्मफल दाता शनि’ में शनि के पिता सूर्यदेव का किरदार निभा रहे हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए सलिल अंकोला ने कहा, ‘मेरे मन में पौराणिक चरित्र निभाने को लेकर हमेशा से हिचक थी। मैं पहली बार सूर्यदेव जैसा भव्य किरदार निभा रहा हूं।’
शनि धारावाहिक अभिनेता ने कहा, ‘खुशकिस्मती से मैं सिद्दार्थ कुमार तिवारी जैसे बड़े निर्देशक के साथ काम कर रहा हूं, जो एक परफेक्शनिस्ट हैं। वह मुझे अपनी भूमिका सही ढंग से निभाने में काफी मदद कर रहे हैं। इसमें शुद्ध हिन्दी है, जिसके कारण मुझे थोड़ी दिक्कत हूई। दरअसल, मैं महाराष्ट्र का रहने वाला हूं।’
अभिनेता ने बातचीत के दौरान खुलासा कि सूर्यदेव के किरदार के लिए पहना जाने वाला कॉस्ट्यूम 22 किलोग्राम का है, जिसको पहनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सूर्यदेव का मूकुट ही 5 किलोग्राम का है, उनका हथियार 13 किलोग्राम का है। हालांकि, जब आप परिणाम देखते हैं तो आपको संतुष्टि महसूस होती है। इसका कॉस्ट्यूम भारी है, लेकिन यह मेरी शारीरिक बनावट के लिहाज से सही है। मेहनत का फल मिलता है।
यह धारावाहिक 7 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। -आईएएनएस