सामने आया बिग बॉस 10 का प्रोमो

0
172

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान की मेजबानी वाले रियलिटी शो बिग बॉस 10 का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान ख़ान अंतरिक्ष यात्री के रूप में नजर आए हैं।

सलमान ख़ान की इस ड्रेस को उनके मनपसंद फैशन डिजाइनर Ashley Rebello ने तैयार किया है। प्रोमो में सलमान ख़ान खुलासा करते हैं कि इस बार प्रोग्राम में अधिक मजा जाएगा क्‍योंकि शो में हस्‍तियों के साथ आम नागरिक भी शामिल होंगे।

इस शो को लोनावाला में शूट किया जाएगा। बिग बॉस 10 के नए प्रोमो को ट्विटर यूजर राज नायक ने सार्वजनिक किया। यह प्रोमो काफी अच्‍छा है। गौरतलब है कि सलमान ख़ान ने फिल्‍म ट्यूबलाइट की शूटिंग का लद्दाख शेड्यूल हाल में पूरा किया है, जिसका निर्देशन कबीर ख़ान कर रहे हैं।