मुंबई। धारावाहिक ‘पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के’ में अकेली मां की भूमिका निभाने के बाद टेलीविजन अभिनेत्री संध्या मृदुल को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। इससे बाहर आने के लिए अभिनेत्री ने योग, मधुर संगीत और व्यायाम आदि का सहारा लिया।
7 नवंबर से स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहे धारावाहिक पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के में संध्या मृदुल, नाजनीन खान की भूमिका में हैं, जो दो बच्चों का पालन-पोषण एकल अभिभवाक के तौर पर करती हैं। दरअसल, उनके पति इमान खान (सत्यदीप मिश्रा) कारगिल युद्ध के बाद से लापता हैं।
संध्या मृदुल ने कहा, ‘मैंने नाजनीन के किरदार को शिद्दत से निभाने की कोशिश की है। युद्ध नायकों की पत्नियां जिस मानसिक तकलीफ व आघात से गुजरती हैं, उसे समझना मुश्किल है। मैंने अपनी भावनाओं और दर्द के साथ इसे ईमानदारीपूर्व निभाने की कोशिश की है, जो नाजनीन जैसे किरदार में नजर आता है।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘इस किरदार को निभाते निभाते में स्वयं मानसिक तनाव महसूस करने लगी थी, जिससे बाहर आने के लिए मुझे योग, मधुर संगीत और व्यायाम आदि का सहारा लेना पड़ा।’
फिल्मकार निखिल आडवाणी का धारावाहिक ‘पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के’ इजराइल के टीवी शो ‘हातुफिम’ का भारतीय रूपांतर है। इसमें लापता हुए दो सैनिकों की कहानी को दिखाया गया है, जो 17 साल बाद घर लौटते हैं। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter पर हमारे साथ आईए।