मुंबई। मशहूर नृत्यांगना शक्ति मोहन दिग्गज नृत्य निर्देशक और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा की फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगी।
इस फिल्म का निर्देशन रेमो के सहायक नृत्य निर्देशक स्टेनली डीकोस्टा करेंगे।
‘डांस इंडिया डांस सीजन 2’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे टीवी डांस रियलिटी शो और चैनल ‘वी’ के टीवी शो ‘दिल दोस्ती डांस’ में हिस्सा ले चुकीं शक्ति फिल्म में नर्तक सलमान यूसुफ खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
शक्ति ने एक बयान में कहा, “मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। रेमो सर मेरे मार्गदर्शक हैं और अपने बचपन के जुनून नृत्य के जरिए शुरुआत करना सपना पूरा होने जैसा है।”
एक बयान के मुताबिक, फिल्म एक रोमांटिक प्रेम कहानी है जो नृत्य शैली ‘बैले’ पर आधारित है। इस फिल्म से रेमो भी बतौर निर्माता अपने करियर की पारी की शुरुआत करेंगे।
-आईएएनएस