मुंबई। टेलीविजन जगत का एक और डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। हाल में ही इस शो के ग्रांड फिनाले एपिसोड की शूटिंग की गई। इस शो में शिल्पा शेट्टी भी अपने डांस फन का मुजाहरा करती हुई नजर आएंगी।
हालांकि, शो में शिल्पा शेट्टी फिल्मकार अनुराग बसु और गीता कपूर के साथ एक जज की भूमिका में हैं। शिल्पा शेट्टी काले रंग के लिबास में होंगी। शिल्पा शेट्टी के दीवानों के लिए अच्छा मौका है।
अपनी प्रस्तुति के बारे में बताते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘मैंने नए गानों और खुद के एक गीत पर प्रस्तुति दी है। जो दर्शकों को पसंद आएगा।’
शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘मैं पूरी टीम व डांसरों को बहुत याद करूंगी। मैंने कई टेलीविजन शो किए हैं। मैं यह तहे दिल से कह रही हूं कि जैसा प्यार मुझे इस शो से मिला है वह अद्भुत है। लोगों ने मुझे इस बात से अवगत कराया कि इस शो ने उनका मनोरंजन किया है।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मुझे बेहद प्रतिभाशाली बच्चों की नृत्य क्षमता देखकर उनके साथ प्रस्तुति देने से डर लगता है। सच में मुझे लगता है कि अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है। बच्चों और वयस्कों प्रतिभागियों को जज करने में अंतर होता है। बच्चों से कोई बात सावधानीपूर्वक कहनी पड़ती है ताकि उनके मन को ठोस न पहुंचे।’ -आईएएनएस