मुंबई। अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन जल्द ही छोटे पर्दे पर ‘सावधान इंडिया’ की मेजबानी करते नजर आएंगे।
वर्तमान में अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अजय देवगन ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन का प्रचार करेंगे, जिसकी अपराध से लड़ने के लिए टैगलाइन ‘डर कर नहीं डट कर’ है।
अजय देवगन टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर दर्शकों से जुड़ने को लेकर रोमांचित हैं।
अजय देवगन ने एक बयान में कहा, “इस बार नए सीजन के साथ लोगों को संदेश दिया जाएगा कि लोग खुद को महज दर्शक ही न समझें बल्कि अपराध के खिलाफ लड़ाई की भावना और खुद को सशक्त महसूस करें। इस शो से जुड़ने और कुछ एपिसोड की मेजबानी के साथ सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
अजय देवगन बड़े पर्दे पर फिल्म ‘शिवाय’ में दिखाई देंगे। यह उनके द्वारा निर्देशित और निर्मित भी है। फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
इसमें वीर दास, सायशा सहगल और एरीका कार जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। -आईएएनएस