मुंबई। दो बहनों की कहानी आधारित धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में रागिनी का किरदार निभा रही टेलीविजन अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश वायंगकर ने धारावाहिक से दूरी बनाने के संकेत दे दिए हैं।
लोकप्रिय धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ में रागिनी का किरदार निभा रही अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश वायंगकर का कहना है कि धारावाहिक की शूटिंग के बाद खाली समय में वह नृत्य सीखकर स्वयं को व्यस्त रखती हैं।
तेजस्वी ने कहा, “मैंने काफी गंभीरता से नृत्य सीखना शुरू कर दिया है और इसके लिए क्लासेज लेनी भी शुरू कर दी हैं। इस कारण आजकल मैं काफी व्यस्त रहती हूं।”
तेजस्वी ने एक बयान में कहा, “अभी धारावाहिक में मेरे किरदार पर अधिक ध्यान नहीं दिया जा रहा है, लेकिन मैं जब तक हो सके धैर्य रखूंगी और उसके बाद स्थिति के मुताबिक फैसला लूंगी।”
-आईएएनएस