Thursday, November 7, 2024
HomeTV/OTTनिष्ठा शर्मा ने जीता 'द वॉयस इंडिया किड्स' का खिताब

निष्ठा शर्मा ने जीता ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ का खिताब

मुंबई। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की निष्ठा शर्मा ने बच्चों के गायन पर आधारित टीवी कार्यक्रम ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। मीठी मुस्कान वाली 10 साल की नन्ही परी को रविवार रात लगभग 11.45 बजे 18 प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ चुना गया।

यह कार्यक्रम पूरे देश के 94 प्रतिभागियों के साथ शुरू हुआ था। इसमें पाश्र्व गायक शान और नीति मोहन के साथ ही संगीत निर्देशक शेखर रवजियानी मेंटर की भूमिका में थे।

nishtha-sharma
फाइनल तक 18 प्रतिभागियों को कार्यक्रम से जाना पड़ा। हर हफ्ते दर्शकों के वोट के आधार पर उनका सफर खत्म होने का ऐलान किया जाता था।

छह फाइनलिस्टों में नीति की टीम से तीन प्रतिभागी (काव्या लिमये, विश्वप्रसाद गांगी और निष्ठा), शान की टीम से दो (पूजा इंसा, प्रियांशी शर्मा) और शेखर की टीम से एक प्रतिभागी (श्रेया बसु) थीं।

एक बयान के अनुसार, निष्ठा को यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ गाने के कॉन्ट्रेक्ट के साथ ही 25 लाख रुपये का चेक भी दिया गया। वहीं उपविजेता पूजा और काव्या को 10-10 लाख रुपये का चेक दिया गया।

निष्ठा सुल्तानपुर के संगीत घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता-पिता संगीत के शिक्षक हैं और एक संगीत संस्थान भी चलाते हैं।

निष्ठा जीत से बेहद खुश थीं। उन्होंने कहा, “मैं इस जीत के लिए अपनी मेंटर और कोच की शुक्रगुजार हूं। मैं अपने माता-पिता की भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया।”

एंड टीवी पर प्रसारित फाइनल एपिसोड में अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे।

फाइनल एपिसोड में कैंपेन ‘आवाज से बड़ा ना कोई’ के साथ ही ‘द वॉयस इंडिया किड्स सीजन 2’ की भी घोषणा की गई। ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘वॉयस’ का भारतीय संस्करण था।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments