मुम्बई। आखिरकार कलर्स टीवी के धारावाहिक दिल से दिल तक में लोकप्रिय अभिनेता इकबाल खान का प्रवेश निश्चित हो चुका है।
दरअसल, इकबाल खान को सिद्धार्थ शुक्ला के धारावाहिक छोड़ जाने के बाद पार्थ के किरदार के लिए अप्रोच की गई थी। लेकिन, किसी कारण बात न बन सकी और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद पार्थ का किरदार रोहन गंडोत्रा की झोली में जा गिरा।
ख़बर है कि धारावाहिक दिल से दिल तक में इकबाल खान नजर आएंगे। इकबाल खान द्वारा निभाए जाने वाले किरदार का नाम भी इकबाल है। इस किरदार में कुछ कुछ होता है के सलमान खान और हिंदी मीडियम के इरफान खान के स्वभाव की झलक दिखाई पड़ेगी।
अभिनेता इकबाल खान को लीड अभिनेत्री जैस्मीन भसीन के सामने उतारा जाएगा। दोनों में रोमांटिक कनेक्शन दिखाए जाने की बात सामने आयी है। हालांकि, यह किरदार ज्यादा लंबा नहीं होगा।
इसके अलावा अभिनेता इकबाल खान काल भैरव रहस्य नामक धारावाहिक में नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।