मुम्बई। कलर्स के बेहद लोकप्रिय धारावाहिक उतरन में इच्छा की भूमिका निभा चुकीं टीना दत्त को हवाई सफर में सह-यात्री की हरकत के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ा।
टेलीविजन अभिनेत्री ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर लिखते हुए जानकारी दी कि वे एक निजी कंपनी की फ्लाइट से राजकोट जा रही थी। उसके साथ बैठे एक यात्री ने उसको गलत जगह छूने की कोशिश की। इस बारे में जब अभिनेत्री ने संबंधित स्टाफ शिकायत की तो केवल यात्री की सीट बदली गई।

अभिनेत्री ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से बात चीत भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि, एक परिवार उनकी मदद करने के लिए आगे आया। टीना के अनुसार प्लेन में सवार बाकी सभी यात्री केवल तमाशा देखते रहे।
हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों ने टीना दत्ता से कहा कि शिकायत करने के लिए आपको उतरना पड़ेगा।












