मुम्बई। रीमा कागती निर्देशित गोल्ड का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गोल्ड का ट्रेलर सपने, जुनून और जिद की दास्तान कहता है।
ट्रेलर को काफी शानदार तरीके से तैयार किया गया है। यह धीरे धीरे चरम की ओर जाता है। देशभक्ति का जमकर तड़का लगा हुआ है।
अक्षय कुमार का बंगाली अवतार भी दिल को छूता है। अक्षय कुमार ने बंगाली बाबू के किरदार को दिल से अदा किया है। मौनी रॉय भी खूब रंग में दिखीं हैं। अन्य कलाकारों की मौजूदगी फिल्म को बेहतरीन बनाती है।
ट्रेलर में जोश है, जुनून है, संघर्ष है और भावना है, जो एक बेहतरीन फिल्म होने का संकेत है। वास्तव में गोल्ड का ट्रेलर देखने लायक है और इसके संपादन की सराहना करनी चाहिए।
हालांकि, गोल्ड का ट्रेलर चक्क दे इंडिया और लगान की याद को ताजा करता है। ऐसे में रीमा कागती की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि जब दर्शक सिनेमा हॉल में जाएं, तो उनको उपरोक्त फिल्मों से बहुत कुछ हटकर मिले।
उम्मीद करते हैं कि जितना शानदार रीमा कागती की टीम ने ट्रेलर का संपादन किया है, उतने ही बेहतरीन तरीके से रीमा कागती ने फिल्म का निर्देशन और संपादन किया होगा।