बैंगलुरु। कृष्णार्जुन युद्धम में नानी के साथ अहम भूमिका निभाने वाली पंजाबी गर्ल रुख़्सार ढिल्लों जल्द ही अल्लु शिरीष के साथ एक मनोरंजक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार अल्लु शिरीष और रुख़्सार ढिल्लों मलयालम फिल्म एबीसीडी के तेलुगू रीमेक में साथ काम करने वाले हैं, जिसका निर्देशन नवोदित निर्देशक संजीव रैड्डी करने वाले हैं।
फिल्म एबीसीडी में रुख़्सार ढिल्लों और अल्लु शिरीष के अलावा कन्नड़ अभिनेत्री रश्मिका मंदन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगी। हालांकि, कन्नड़ अभिनेत्री रश्मिका मंदन्ना का किरदार छोड़ा होगा।
बता दें कि मलयालम फिल्म एबीसीडी साल 2013 में रिलीज हुई थी। केवल 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 12 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। इस फिल्म में लीड भूमिका दुलकर सलमान ने निभायी थी।